द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर अमर शहीद हेमु कालाणी

अजमेर! 21/1/2020/मंगलवार! द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर अमर शहीद हेमु कालाणी के बलिदान दिवस पर हेमु कालाणी की प्रतिमा पर पुषपजांली अर्पित की गई और नारे लगाये गये हेमु तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान,  हेमु कालाणी अमर रहे द स्मार्ट अजमेरियन के संरक्षक हरीराम कोढवानी ने कहा भगत सिंह के भांति हेमु कालाणी हसते हसते सुली पर चढ़ गये युवा अवस्था मात्र 19 वर्ष की आयु मे देश के लिये शहीद हो गये युवाओं के हेमु कालाणी के बलिदान से प्ररेणा लेनी चाहिए इस अवसर पर सोना धनवानी, गुलजीत सिंह छाबड़ा, लक्ष्मण तौलानी,रमेश टिलवानी,  राजीव जैन निराला, दीपा पारवानी, काजल जैठवानी, श्वेता शर्मा, दिलीप समतानी, लता राजवानी, कुसुम मोटवानी,  अनिल आसनानी सभी लोग मौजूद थे